मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी द्वारा शिल्पग्राम का भौतिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं।



शिल्पग्राम में पार्किंग,शौचालय, प्रकाश,बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर जताई नाराजगी, मूलभूत व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन हेतु कार्य योजना बनाए जाने हेतु पर्यटन विभाग को दिए निर्देश।

पर्यटकों हेतु आगरा, मथुरा-वृन्दावन में टूरिस्ट बस चलाए जाने, शिल्पग्राम में प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग की क्षमता वृद्धि करने की कार्ययोजना बनाने को किया निर्देशित।

मंडलायुक्त द्वारा मंडल में पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम, शिल्पग्राम, हेलीपोर्ट तथा पर्यटन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा.27 जुलाई,मंडलायुक्त, श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने एडीए तथा पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिल्पग्राम परिसर का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंडलायुक्त सर्व प्रथम शिल्पग्राम पहुंची,जहां कुल उपलब्ध टूरिस्ट गाइडस,विभिन्न भाषाओं के गाइड्स की संख्या, महिला पुरुष गाइड, उनके बैठने के स्थान, पर्यटकों को दी जाने बाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा गाइड्स की समस्याओं को सुना।

मौके पर यूपी टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि गाइडों के बैठने हेतु 03 कैनोपी बनी थी जो अब इस्तेमाल योग्य नहीं हैं। मंडलायुक्त ने 15 अगस्त तक गाइड्स के बैठने के स्थान की समुचित व्यवस्था करने हेतु एडीए को निर्देशित किया। तत्पश्चात मंडलायुक्त महोदय द्वारा शिल्पग्राम परिसर की व्यवस्थाओं को देखा तथा पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित विभिन्न प्रोजेक्ट यथा मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित पार्किंग की क्षमता वृद्धि करने, कार्य में शीघ्रता लाने के कड़े निर्देश दिए, मंडलायुक्त महोदया द्वारा शिल्पग्राम में शौचालयों को खुलवाकर देखा गया जहां गंदगी तथा उचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा पर्यटकों को उच्चस्तर की समस्त मूलभूत सुविधाओं को प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। 

उसके बाद मंडलायुक्त द्वारा पर्यटन विभाग व एडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर टूरिस्ट बस की सुविधा, हेलीपोर्ट, छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम, शिल्पग्राम परिसर में विभिन्न प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त  ने बताया कि आगरा व मथुरा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, कार्य योजना तैयार कर पर्यटकों हेतु उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करने तथा व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन हेतु निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीए सचिव श्रीमती गरिमा सिंह, संयुक्त आयुक्त पर्यटन श्री अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।