आगरा के सिख-पंजाबी समाज ने प्रधान मंत्री को संबोधित,एसीएम चतुर्थ को दिया ज्ञापन।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। कोटा मे पिछले दिनों रामपुर उत्तर प्रदेश के छात्र की हत्या को आत्म हत्या करार दिए जाने पर, आगरा के सिक्ख समाज ने केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा और मांग की।उन्होंने कहा कि किस प्रकार दोनो हाथ बंधा व्यक्ति आत्म हत्या कर सकता,फिर उसका मुंह पॉलिथीन से पूरी तरह ढका हो,आगे कहा कि क्या मजबूरी है जो वहां का प्रशासन इसे रफा दफा करने मे लगा है।

हम सब माँग करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी इसकी जांच सीबीआई या एसआईटी से करवाएं,जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके।

प्रतिनिधि मंडल मे श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह जी,कार्यक्रम समन्वयक बंटी ग्रोवर,सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह, हैड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,परमात्मा सिंह,पाली सेठी

इंद्रजीत सिंह गुजराल,परमजीत सिंह मक्कड़,बंटी चावला,अवतार सिंह गिल,गुरदयाल सिंह बेदी,जसविंदर सिंह वालिया

कुलजिंदर सिंह,रिंकू गुलाटी,दीपक सिंह सरीन,सन्नी अरोरा,त्रिलोचन सिंह अरोरा, रविंद्र सिंह ओबराय, वीरेंद्र सिंह ,गुरविंदर सिंह, आई पी सिंह,जसविंदर सिंह लकी बिजेदंर सिंह बादल सिंह अमरिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।प