हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
हज़रत शाह अमीर अबुल उला (रह.) के 384 वें उर्स के शुभारम्भ पर दरगाह प्रांगण में 24 अगस्त दिन जुमेरात अपने बुर्जुगों की रवायत को कायम रखते हुए मौरूसी सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई व उनके हमराह नायब सज्जादगान हज़रत सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, हजरत सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई ,हज़रत सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई एहरारी ने झण्डा रोहण कर उसकी शुरूआत की।
इस मौके पर सैय्यद असीम अली अबुल उलाई ,सैय्यद इकबाल अली अबुल उलाई ,सैय्यद अरीब अली अबुल उलाई, सैय्यद शहाब अली, सलमान मज़हर, सैय्यद अज़हर अली, परिवार के सदस्यों और चन्द लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर मौरूसी सज्जादानशीन द्वारा देश की तरक्की व उन्नति के लिए विशेष दुआ की ।