हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: युवक कांग्रेस नेता लक्ष्मण टंडन की 38 वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह चिल्लू की अध्यक्षता में सेब का बाजार स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक व टंडन जी के पूर्व साथी व शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस के साथियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में श्री भारत भूषण गप्पी, स्माइल सनी, लक्ष्मी नारायण सिंह पूर्व पार्षद अहमद हसन ,महावीर वर्मा,पंडित विष्णु दत्त शर्मा ,रामनारायण शर्मा, शरीफ कुरेशी ,काले भाई ,अदनान कुरैशी रमेश सोनकर ,मुन्ना लाल वर्मा ,हबीब कुरैशी, अजहर वारसी ,अपूर्व शर्मा ,आसाराम प्रजापति ,सोनू सक्सेना, मुन्ना लाल वर्मा ,महेंद्र सिंह ,तिलक चौधरी, कमल सिंह एडवोकेट ,भेष बंसल एडवोकेट, सामाजिक साथी श्री विजय कपूर ,श्री शमी आगई, सरदार गुरप्रीत सिंह आदि प्रमुख थे। सभा का सफल संचालन श्री नवीन चंद शर्मा, श्री नंदलाल भारती ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित श्री राम टंडन ने किया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।