हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को कुरुक्षेत्र से ब्रह्मसरोवर का पवित्र जल लेकर अयोध्या के लिए बाइक से 850 किमी की यात्रा करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी लखनऊ जर्नलिस्टस् एसोसिएशन (एलजेए) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खुर्शीद आलम का लखनऊ आने पर,एलजेए के पत्रकार साथियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनको राम दरबार का प्रतीक" मेमोंटो" भेंट कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस उम्र में कड़ाके की ठंड के बीच बाइक से इतनी लंबी यात्रा कर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पवित्र जल पहुंचाने वाले खुर्शीद आलम ने हम सबका व एलजेए का जो मान बढ़ाया है, इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।पत्रकार साथियों द्वारा मिले सम्मान से अभिभूत खुर्शीद आलम ने कहा कि राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानेंद्र जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से वो ये शुभ कार्य कर पाए। इस कार्य में साथ देने के लिए मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष पत्रकार केपी सैनी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि आप सबके द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए सच्ची पत्रकारिता व धर्म की राह में चलने के लिए मार्ग दर्शक होगा।
इस मौके पर एलजेए महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मो.फहीम,मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, एलजेए लखनऊ इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सदस्य वीरेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर एलजेए के जिला अध्यक्ष के पी सैनी व अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे। खुर्शीद आलम ने भी अयोध्या से लाई गई रामनाम की पट्टिका पहनाकर सभी का आभार व्यक्त किया।