होली पर्व पर हरियाली वाटिका में "रंग - रसिया"महोत्सव आयोजित



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। 24 मार्च,गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शहर के रंगकर्मियों,संस्कृत कार्मियों के साथ कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने इस वर्ष भी रंग-धमाल मचाते हुए "रंग रासिया" महोत्सव का आयोजन घटिया आज़म खाँ,छिली ईट रोड आगरा स्थित हरियाली वाटिका पर घूमधाम से मनाया। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो०एस०पी० सिंह बघेल थे। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ- साथ समस्त अतिथियों एवं कलाकारों के सम्मान का अनूठा तरीका "बुरा न मानो होली है" की कहावत चरितार्थ कर रहा था। सम्मान में पहले स्वागत स्वरुपू अतिथि को मोती की माला,टोपी पहनाई जाती ,उसके बाद‌ काला चश्मा लगाया जाता। फिर ये सारी चीजें वापिस ले ली जाती। इससे माहौल और रंगारंग हो गया।

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में वीरू सक्‌से,ज्योति खण्डेलवाल,एकता डांस एकेडमी, प्रान्सी जेक,बांसुरी वृन्दावन,प्रेरणा तलेगांवकर,हेमादेव शर्मा, मीर्थराज जैन,डॉ. मिलन,नीरज अग्रवाल, डा० योगेश शर्मा,अरुण सिंह ग्रुप, रूपेश मल्होत्रा,उमेश अमल, दिलीप रघुवंशी,अजय दुबे,संजय चतुर्वेदी आदि थे।

सभी अतिथियों का स्वागत पं.नवल शर्मा,अनिल जैन,राजीव सिंघल, डा०पीयूष तायल,उमाशंकर मिश्र ,हरीश चिमटी, सार्थक,संगीता जायसवाल,चन्द्र शेखर, रूपेश आदि ने किया। संचालन दीपक जैन ने किया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।