संस्कार भारती,आगरा महानगर,हावर्ड यूनिवर्सिटी,अमेरिका तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान,डा.बी.आर.ए.विश्वविद्यालय,आगरा द्वारा मधुबनी चित्रों की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के तीसरे दिन का दीप प्रज्ज्वलन,शरुआत



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : संस्कार भारती,आगरा महानगर, हावर्ड यूनिवर्सिटी,अमेरिका तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान, डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा द्वारा मधुबनी चित्रों की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का तीसरे दिन का दीप प्रज्ज्वलन संस्कृति भवन,पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान,बाग फरजाना,आगरा पर हुआ।

उद्घाटन करने के बाद कुलपति प्रो प्रमोद कुमार वर्मा,जबलपुर ने कहा कि ऐक्शन पेंटिंग विद्या में प्रत्येक दृश्य को उसके जीवन के अनुभवों का प्रत्यक्ष अनुभव होता है।

प्रो.विजय कुमार कर्ण,कुलपति,नालन्दा विश्वविद्यालय,बिहार ने कहा कि भारत कलाओं का खजाना है,परन्तु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें पर्याप्त ख्याति नहीं मिली है।

इस अवसर पर प्रो.सोना दीक्षित, दयालबाग विश्वविद्यालय,प्रो.पंकज मिश्रा,सोनीपत विश्वविद्यालय, विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार,चित्रकार डॉ.तपस्या सिंह,बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय से प्रो विनीता गुप्ता, 

डा.प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ,डा.शुभेच्छा क्षेत्रीय, सिक्किम यूनिवर्सिटी; डा.पूनम भार्गव जाकिर, दीपक गर्ग, सुदेश कुमार, कवि एवं साहित्यकार कुमार ललित, चित्रकार डॉ.त्रिलोक शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

तीसरे दिन डा.शार्दूल मिश्रा के नेतृत्व में ललित कला संस्थान के 47 छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद नंदन गर्ग, डा.नीलम रानी गुप्ता,नीनू गर्ग, माधव अग्रवाल,आलोक आर्य, प्रचारक राम सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डा.एकता श्रीवास्तव ने तथा संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने किया।