"चाँद की 4 तारीख" मोहर्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 29 जून,बुज़ुर्गो  की सदियों पुरानी परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी धार्मिक पवित्र मोहर्रम के अवसर पर शहीदों को खिराज -ए- अकिदत पेश करने के लिये " याद -ए- हुसैन " मोहर्रम की "चांद की 04 तारीख़" जो कि हर वर्ष मौहल्ला वज़ीरपुरा आगरा में सांय काल से लेकर देर रात्रि तक मनाई जाती है। जो इस वर्ष 30 जून 2025 को मनाई जा रही है। 

इस आयोजन में नियाज़,फातिहा,लंगर,सबील आदि का एहतमाम किया जाता है,जिसमें शहर के तमाम आखाड़ो के उस्ताद एवं पवित्र मोहर्रम के पवित्र ढोलों के उस्ताद वज़ीर पुरा आकर अपने अपने करतब दिखा कर हज़रत इमाम हुसैन आलीमुक़ाम की शहादत पर नज़राना -ए- अक़िदत पेश करते हैं

इसी सन्दर्भ मे आज वजीर पुरा में हाजी अल्ताफ़ हुसैन के निवास पर एक बैठक हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बज्म -ए- मैकश के सरपरस्त हज़रत सैय्यद फैज़ अली शाह साहब मद जिल्लाहुल आली व बब्बू भाई ताजो भाई सलाम पहलवान कुतबुद्दीन अफजाल मेराज चौधरी,हाजी आफताब हुसैन, शानू चौधरी,भुल्लन भाई, इरशादउद्दीन सुल्तान भाई, हसनैन अहमद ऐडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - असलम सलीमी