कार्यकाल के 100 दिन में 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 12 जुलाई,नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने चैम्बर सभागार में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अपने 100 दिन के कार्यकाल की प्रेसवार्ता में प्रगति रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने बताया कि हमारा 100 दिन में 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य करीब पूर्ण है। चैम्बर के सदस्यों की सदस्यता शुल्क में गत वर्ष 5000 की बढ़ोत्तरी की गयी। इसके उपरान्त भी सदस्यों द्वारा चैम्बर की सदस्यता ग्रहण करने में रूचि दिखाते हुए चैम्बर में सदस्य संख्या अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है। यह इस बात का परिचायक है कि सदस्यों के मन में यह विश्वास है कि चैम्बर जैसी महत्वपूर्ण संस्था से जुडकर वे अपने उद्योग एवं व्यापार सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण उच्च स्तर पर करा सकते हैं।
उन्होंने 100 दिन की प्रगति रिपोर्ट यूँ पेश की..👇
1- चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से राजभवन लखनऊ में भेंट की गयी। प्रतिनिधिमंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को चैम्बर के 77 वें स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिये आमंत्रित किया गया।
2.प्रथम बार चैम्बर द्वारा श्री आदित्य मिश्रा,महानिदेशक,अग्निशमन विभाग लखनऊ में मुलाकात की गयी। महानिदेशक द्वारा 15 दिन में एनओसी देने का वायदा किया गया तथा अपने अधिनस्थों को चैम्बर के साथ बैठक करने के लिये तत्काल निर्देश दिये गये। अधिनस्थों द्वारा महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में एक माह के अन्तर्गत चैम्बर में बैठक की गयी उन्होंने घोषणा की कि औद्योगिक क्षेत्रों के लिये शीघ्र ही 18000 ली0 के फायर टैंक उपलब्ध कराने, निवेश मित्र पोर्टल-2 के शीघ्र लांच की जानकारी, प्रत्येक माह में फायर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।
3 -चैम्बर द्वारा रेलवे सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल जी के साथ आयोजित बैठक में डीआरएम महोदय ने बताया कि आगरा मथुरा रेलवे स्टेशन के विकास का मास्टर प्लान चैम्बर के साथ शेयर किया जायेगा, तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु पलवल से धौलपुर रेलवे द्वारा बनायी जा रही है बाउंड्री बॉल। चैम्बर के सुझाव पर डीआरएम द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन पर वृक्षरोपण करने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। चैम्बर द्वारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर वृद्धजनों एवं विकलांगों के लिये गोल्फ कार्ट की मांग को डीआरएम द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए शीघ्र ही गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कुली की रेट डिस्प्ले करने एवं ईदगाह रेलवे स्टेशन को प्रमुख स्टेशन बनाने की मांग की गयी।
4 -चैम्बर द्वारा महिला उद्यमिता प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें जिसमें महिला उद्यमियों को एआई की सहायता से व्यापार को बढ़ाने के बारे में एक विस्तृत सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा0 तान्या सिंह ने बताया कि तकनीक ने केवल जीवन को सरल बनाती है बल्कि व्यवसाय में भी सफलता की संभावनाएं बढ़ाती है।
5 -आगरा में ट्रेफिक की भीषण समस्या को देखते हुए अति आवश्यक बैठक डीजीपी ट्रेफिक श्री अभिषेक अग्रवाल के साथ की गयी। चैम्बर के सुझावों को डीसीपी महोदय ने माना। चैम्बर द्वारा हरीपर्वत चौराहे पर रेड लाइट का समय 180 सेकेंड था उसको घटाकर 60 सेकेंड की मांग की गयी। डीसीपी महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से ऐसा करके दिखाया। चैम्बर ने नगर निगम द्वारा चौराहे पर लगाये गये हरे परदे में लगे पाइपों से ट्रेफिक में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। नगर निगम द्वारा सहयोग करते हुए उनको सही स्थान पर लगाया गया। यमुना किनारा एवं सुल्तानगंज की पुलिया पर टेªफिककर्मी बढ़ाने की मांग की गयी जिसे डीसीपी ट्रेफिक द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। डीसीपी महोदय ने समुचित यातायात व्यवस्था के लिये जागरूकता अभियान चलाने की मांग को स्वीकार कर करते हुए सहयोग देने वायदा किया।
6- औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी से उनके आगरा आगमन पर मिला। चैम्बर प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय मंत्री जी को औद्योगिक भूखंडों और भवनों के दस्तावेज अपलोड करने में पोर्टल पर आ रही समस्याओं, चैम्बर के नये भवन हेतु सीएफसी भवन में 1000 वर्गमी0 भूखंड की मांग की गयी। मा0 मत्री महोदय द्वारा चैम्बर के प्रतिवेदन पर षीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने के आश्वासन दिया गया।
7-चैम्बर की सबसे महत्वपूर्ण बैठक प्रतिनिधिमंडल माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पियूष गोयल जी से मिला। चैम्बर ने 2 करोड की सीमा को बढ़ाकर 10 करोड करने की मांग तथा आगरा में बीआईएस लैब की स्थापना, समय सीमा बढ़ाने की मांग की। माननीय मंत्री महोदय द्वारा चैम्बर के प्रस्ताव पर तुरन्त आदेश देते हुए कहा कि अगले 6 माह तक कोई कार्यवाह नहीं की जायेगी।
8.सड़क सुरक्षा पर बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक मुख्य अधिवक्ता श्री के.सी. जैन एवं न्यूरो सर्जन डा0 उद्धव बंसल के साथ की गयी डा0 उद्धव बंसल ने बताया कि कोई भी दोपहिया वाहनचालक दुर्घटना होने पर तुरन्त ही हेलमेट न उतारे उसको हॉस्पीटल में ही हेलमेट उतारना चाहिये बीच में खतरा हो सकता है। चैम्बर द्वारा लखनऊ एक्सप्रैसवे पर दोपहिया वाहनचालक को अनुमति पर रोश व्यक्त किया गया। साथ ही रफ्तार 100 किमी से 120 किमी किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में बातचीत के दौरान निश्कर्श निकाला गया कि अधिकतम दुघटनाएं चालकों की झपकी के कारण हुई हैं। दुर्घटना का समय लगभग रात्रि 2-4 के मध्य रहा है। चैम्बर ने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चालकों को रात्रि 12 बजे के बाद यात्रा नहीं करनी चाहिये। एक प्रश्न के उत्तर में विषेशज्ञों द्वारा बताया गया कि उनकी नजर में दुर्घटना होने पर वाहन स्वामी के स्थान पर वाहन चालक को दोषी माना जाना चाहिये।
9.डीएफओ चम्बल प्रोजेक्ट चांदनी सिंह से भेंट की गयी जिसमें चैम्बर द्वारा शीघ्र ही चम्बल सफारी की मांग पर चांदनी सिंह द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव शासन को भेजा गया है शीघ्र ही अनुमति आने की उम्मीद है। चैम्बर ने डीएफओ महोदय से कीठमझील में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया और रिर्सोस सेन्टर खोलने की मांग की इस पर डीएफओ महोदय ने सहमति व्यक्त की शीघ्र ही रिर्सोस सेन्टर खोले जायंेगे और गोल्फ कार्ट का प्रस्ताव लखनऊ को भेजा जा रहा है।
10.चैम्बर ने पर्यावरण संरक्षण में घोषण की कि नेशनल चैम्बर द्वारा 10 पार्कों में वृक्षारोपण करायेगा। अब तक चैम्बर 3 पार्कों जिसमें जयपुर हाउस पार्क, विमल वाटिका व कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर में वृक्षारोपण कार्य किया जा चुका है।
11.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आगरा के परियोजना निदेषक संजय वर्मा से चैम्बर में वार्ता की गयी जिसमें उत्तरी बाईपास के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। संजय वर्मा जी द्वारा बताया गया कि 30 जून तक उत्तरी बाईपास प्रारम्भ हो जायेगा। किंतु किन्हीं तकनीकी कारणों से यह तिथि आगे बढा दी गयी। चैम्बर ने मंडलायुक्त महोदय से मांग की है कि दिल्ली से आने वाले बड़े वाहनों को उत्तरी बाईपास से ही निकाला जाये। जिससे काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या कम होगी। चैम्बर द्वारा उत्तरी बाईपास पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, एम्बुलेन्स एवं मूलभूत सुविधाओं की मांग की गयी।
12.नेशनल चैम्बर व मैक्स हॉस्पिटल के साथ स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मैक्स हास्पिटल के कार्डियो थोरेसिक एवं वैस्कुलर डिजीज सर्जन ने हार्ट की सर्जरी सम्बन्धित दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं। डा0 धीरज ने बताया कि आधुनिक तकनीक से हार्ट सर्जरी में कम हुआ रिस्क और रिकवरी हुई तेज। वरिश्ठ फिजीशियन डा0 दिनेश गोयल ने बताया कि हदय को स्वस्थ रखने के लिये
लाईफ में तानव करें कम और परिवारीजन से करें आत्मिक बात-चीत। जिनको हार्ट अटैक का जेनेटिक रिस्क है और साथ में ब्लड शुगर,स्मोकिंग इत्यादि रिस्क फेक्टर हो तो वह अपने हदय की जांच कराते रहे। चैम्बर द्वारा शीघ्र ही मैक्स हास्पिटल के साथ एमओयू साइन होने जा रहा है जिसमें चैम्बर सदस्यों को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा छूट प्रदान की जायेगी।
13.बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें चैम्बर ने आहान किया कि किसान हमारे अन्नदाता है। इसलिये अच्छी गुणवत्ता की बीज एवं कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करायी जायें। चैम्बर व्यापारियों के हमेशा साथ है और उनका उत्पीडन नहीं होने देगा। बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं ने आश्वासन दिया कि भविष्य में न खराब बीज एवं कीटनाशक दवा बेचेंगे और न बेचने देंगे।
14. चैम्बर द्वारा औद्योगिक एवं व्यापारिक समस्याओं के निस्तारण हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग,आगरा श्री अनुज कुमार के साथ बैठक की गयी जिसमें चैम्बर द्वारा लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड किये जाने की मांग की गयी। संयुक्त आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने के लिये चैम्बर प्रतिवेदन तैयार करके जिला उद्योग केन्द्र में प्रेषित करें उसके उपरान्त चैम्बर द्वार प्रेशित प्रतिवेदन सम्बन्धित विभाग एवं उ0प0 शासन को कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा। ओडीओपी की अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में संयुक्त आयुक्त महोदय ने बताया कि एक्जिविशन में उद्यमियों को स्टॉल पर 75 प्रतिशत, भाडा पर 75 प्रतिशत एवं कन्वेन्स पर 75 प्रतिशत की अदायगी की सुविधा उपलब्ध है। चैम्बर द्वारा मांग की गयी कि चांदी व्यवसाय और ब्रश व्यवसाय को भी ओडीओपी के अन्तर्गत सम्मिलित किया जाना चाहिये। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि चांदी व्यवसाय और ब्रश व्यवसाय को भी ओडीओपी में जोडने का प्रयास किया जा रहा है। संयुक्त आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि समाधान पोर्टल पर ऑनलाईन केस फाइल करने पर 90 दिनों में पैसा दिलवाने का पूर्ण प्रयास किया जाता है। चैम्बर द्वारा पुनः कौशल विकास केन्द्र खोलने की मांग की गयी तथा संयुक्त आयुक्त महोदय द्वारा प्राईवेट औद्योगिक पार्क की स्थापना को उद्योगों के लिये बहेद महत्वपूर्ण बताया गया।
15.चैम्बर प्रतिनिधिमंडल समय-समय पर प्रधान आयकर आयुक्त-1, श्री अनुपम कांत गर्ग, चीफ कमिश्नर सीजीएसटी, एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री पंकज गांधी, उ0प्र0 प्रदूशण निंयत्रण बोर्ड आगर के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अमित मिश्रा जी से भेंट कर उद्यमियां एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण किया गया है।
16. चैम्बर द्वारा आगरा में विधि विश्वविद्यायल की स्थापना किये जाने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदया उ0प्र0 एवं माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 को पत्र भेजा गया और उनसे अनुरोध किया गया कि आगरा व मथुरा रोड को एजुकेशन हब बनाया जाये।
17. आगरा के उद्योग के लिये सबसे महत्वपूर्ण मांग आगरा में स्पेशल इकनोमिक जोन घोषित करने के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा ताज संरक्षित क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद 1995 से आगरा औद्योगिक क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ गया है। टीटीजेड की शर्तों के कारण यहां नये उद्योग लगाना प्रतिबन्धित है। आगरा के परम्परागत उद्योग या तो अन्य षहरों में शिफ्ट हो गये या वे बन्द हो गये। इसलिये आगरा औद्योगिक क्षेत्र में संभवतः पूरे देष में पिछड़ गया है। माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा डिफेंस कॉरिडोर के लिये घोशणा की गयी है। क्योंकि आगरा में टीटीजेड की बंदिशें होने के कारण कच्चा माल बाहर से मांगाना पड़ता है जिससे उत्पाद की कॉस्ट बढ़ जाती है। आगरा में स्पेशल इकनोमिक जोन घोषित होने से उद्योगों को उत्पाद की लागत में कमी आयेगी और आगरा प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में अपना स्थान बना सकेगा। अतः आगरा में स्पेशल इकनोमिक जोन घोषित किया जाना चाहिये।
18. आगरा की बहुप्रतीक्षित मांग आगरा में आई0टी0 सिटी की स्थापना हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री उ0प्र0 लखनऊ को पत्र भेजकर चैम्बर द्वारा अवगत कराया गया कि आईटी उद्योग आगरा के लिए एक बहुत ही उपयुक्त उद्योग है क्योंकि आगरा में सड़क, रेल एवं हवाई मार्ग की कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर है। एनसीआर एवं आई टी सिटी नोएडा के नजदीक है। आगरा में पूर्व से ही एक हवाई अड्डा है और जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 30-35 मिनट की दूरी पर है। आगरा में जमीन भी सस्ती दर पर उपलब्ध है और यहां शिक्षा का हब होने के कारण कुशल युवा बड़ी संख्या में सस्ती दर पर उपलब्ध है। आगरा में ताज संरक्षित क्षेत्र होने के कारण विभिन्न प्रकार की बंदिशें लगी हुई है। आईटी उद्योग श्वेत श्रेणी में आने के कारण आगरा में आसानी से स्थापित किये जा सकते हैं।
19.एसएन हॉस्पिटल में दवा की किल्लत की समस्या चैम्बर के संज्ञान में आने पर चैम्बर द्वारा लखनऊ स्तर पर इस समस्या के निस्तारण हेतु उठाया गया।
20. माननीय पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी को लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट को और अधिक प्रभावशाली बनाने एवं शुल्क कम करने, चम्बल सफारी को तुरन्त प्रारम्भ करने एवं कीठम झील में वोटिंग प्रारंभ करने का पत्र लिखा।
21. चैम्बर द्वारा आगरा में फिल्म एवं मीडिया सेन्टर या फिल्म एवं मीडिया विश्वविद्यालय प्रारम्भ किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र द्वारा अनुरोध किया गया। फिल्म सिटी से उत्तर प्रदेश को न केवल वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी खुलेंगे और प्रदेश आर्थिक रूप से देश की जीडीपी में और अधिक योगदान दे सकेगा। चैम्बर द्वारा मांग की गयी कि आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में फिल्म एंड मीडिया सेंटर या पृथक रूप से आगरा में फिल्म मेकिंग एवं मीडिया विश्वविद्यालय खोले जाने की अपेक्षा है। कला के भावना को ध्यान में रखते हुए अगर इसमें फ़िल्म,टीवी, डिजिटल, फ़िल्म स्टूडियो, कल्चरल कैफेटेरिया बन जाए और इन से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्सेज शुरू हो जाएं तो इस क्षेत्र में आने वाले युवाओं को सही दिशा मिलेगी और प्रशिक्षण के बाद वह फिल्म सिटी में अपना कुशल योगदान दे सकेंगे।
22. चैम्बर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजा गया कि आगरा में सामुदायिक रेडियो की साथ प्राइवेट एफएम रेडियो और आकाशवाणी भी है. जिसके लिए अगर हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तहत ‘‘प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस’’ से छात्र को रेडियो विषय पढ़वाये और तकनीकी जानकारी दिलवाये तो रोज़गार और शिक्षा दोनों साथ मेँ बेहतर ऑप्शन सभी की लिए होगा। कम्युनिटी रेडियो (सीआर) की भूमिका - छोटे और कम पावर वाले एफएम रेडियो स्टेशन (10-15 किमी की सीमा में प्रसारण) ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बहुत उपयोगी होते हैं। ये रेडियो स्टेशन कृषि से जुड़ी जानकारी, मौसम का हाल, सरकारी योजनाओं की जानकारी, और स्थानीय विकास की बातें प्रसारित कर सकते हैं। इससे किसानों और आम लोगों को सीधी जानकारी मिलती है. वर्तमान स्थिति अभी देश में 532 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन चल रहे हैं, और कई और बनने की प्रक्रिया में हैं। मंत्रालय की एक हाल की रिपोर्ट में ये देखा गया है कि कम्युनिटी रेडियो से लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया है और सरकारी सेवाओं तक उनकी पहुंच बढ़ी है। डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की जानकारी के अनुसार सामुदायिक रेडियो भी इस ही तरह वर्ष 2010 से निरंतर समाज को जोड़ कर उन्हें क्षय रोग, बेहतर कृषि, महिला स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा और सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने मेँ सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है।
23. आगरा स्टोन इनले वर्क (पच्चीकारी) एचएसएन 68159990 पर लागू 12 प्रतिशत जीएसटी दर को कम करके 5 प्रतिशत किये जाने के लिये अनुरोध पत्र श्री सम्राट चौधरी, माननीय संयोजक, मंत्री समूह (जीएसटी यूक्तिकरण), भारत सरकार, नई दिल्ली को प्रेषित किया गया है जिसमें बताया गया कि हस्तशिल्प आगरा की बहुत ही प्राचीन पहचान का प्रतीक है और हजारों कारीगारों की आजीविका से जुडा हुआ व्यवसाय है। अतः आगरा के हस्तशिल्प व्यापार पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी दर को कम करके 5 प्रतिशत करने की मांग की गयी।
24. मंडलीय उद्योग बन्धु एवं जिला उद्योग की होने वाली बैठकों में चैम्बर द्वारा निम्नलिखित बिन्दु उठाये गये जिन पर सकारात्मक कार्यवाही की गयी जो कि निम्नप्रकार है।
- औद्योगिक क्षेत्रों में मैन्टेनेंस चार्ज अधिक होने का बिन्दु जिला उद्योग की बैठक में उठाया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा के मैनेजर को निर्देशित किया गया कि वह चैम्बर से समन्वय कर आख्या प्रेषित करें। शास्त्रीपुरम से सिकन्दरा जल निकास हेतु निर्माणाधीन नाले का विवरण मंडलीय उद्योग बन्धु में उठाया गया जिसमें मंडलायुक्त महोदय द्वारा डीआरएम,आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, एनएचएआई को चैम्बर के साथ समन्वय करने के लिये निर्देशित किया गया है।
- हरीपर्वत पर जो पुल है उसके चौडीकरण का प्रकरण चैम्बर द्वारा उठाया गया। मैट्रो का काम समाप्त होते ही पीडबल्यूडी द्वारा कार्य काराने आदेश हो गये हैं।
- देहली गेट मदिया कटरा वाले आरओबी की पुलिया संकरी थी जिलाधिकारी द्वारा चौडीकरण के आदेष निर्गत किये गये।
प्रेस वार्ता में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।