नेशनल चैम्बर का 77 वाँं स्थापना दिवस समारोह 30 जुलाई को



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : नेशनल चैम्बर का 77 वाँं स्थापना दिवस समारोह 30 जुलाई को फतेहाबाद रोड स्थित ग्रैंड मार्कस में मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल मा.आनंदीबेन पटेल इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। चैम्बर के इतिहास में पहली बार ये हो रहा है कि स्थापना दिवस पर राज्यपाल जैसी शख्सियस कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी। उन्होंने बताया जिसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को समिति का चेयरमैन बनाया गया है। समिति में अमर मित्तल, अनिल वर्मा, मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा, अम्बा प्रसाद गर्ग, अनूप गोयल, अशोक गोयल, मनोज बंसल, नीतेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मनोज गर्ग, मनोज  गुप्ता, दिनेश कुमार जैन, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार दुबे, विजय बंसल, अमित जैन, अखिल मोहन मित्तल, विकास चतुर्वेदी, अमित अग्रवाल, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, नरेश चंद अग्रवाल, सुनील सिंघल, ऋशि गोयल, राजकुमार भगत, राजेन्द्र अग्रवाल शामिल हैं।

अध्यक्ष संजय गोयल ने आगे बताया कि चैम्बर की स्थापना माह जुलाई में की गयी थी,इसलिये संस्था के प्रयासों द्वारा इस वर्ष चैम्बर का 77वाँ स्थापना दिवस माह जुलाई में हीं संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया  कि चैम्बर के दो बार अध्यक्ष रहे मनीष अग्रवाल कार्यक्रम का संचालन करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं समिति के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल के द्वारा दिया जाएगा।

चेयरमैन सीताराम अग्रवाल ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राजभवन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी में उनके स्वागत के लिए बहुत उत्साह है। स्थान-स्थान पर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। बहुत ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक को तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा।

राज्यपाल महोदया 4.00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगी। बच्चों द्वारा वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के स्वागत के बाद अध्यक्षीय उद्बोधन होगा जिसमें मा. राज्यपाल महोदया से आगरा को एजुकेशन हब बनाने की मांग की जाएगी और आगरा में विधि विश्वविद्यालय खुलवाने का अनुरोध किया जाएगा।

इसके बाद 77 वें स्थापना दिवस पर 77 वर्ष की उम्र के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान एवं एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड माननीय के द्वारा दिया जाएगा।

मंचासीन अतिथियों के संक्षिप्त शुभकामनाओं के बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा। अध्यक्ष संजय गोयल सभी से अपील है कि वे आयोजन में  3.30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें।