हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर में आयोजित किए जाने वाले विशाल बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारी और व्यवस्थाओं के लिए मंगलवार को दोपहर में महापौर हेमलता दिवाकर,नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा ने बल्केश्वर क्षेत्र का भ्रमण किया। बल्केश्वर महादेव मंदिर से लेकर पार्वती घाट तक भी सभी लोग पहुंचे और गोताखोर, बैरिकेडिंग, सफाई, सुरक्षा,सड़कों पर पैच वर्क आदि के निर्देश दिए गए।
इस दौरान बल्केश्वर महादेव मेला समिति के अध्यक्ष महेश निषाद,मेला संयोजक पार्षद हरिओम बाबा,महामंत्री संजय श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष निखिल गोयल, संरक्षक इंदर डाबर,उपाध्यक्ष स्पर्श जैन, निश्चल गोयल, बृजेश वर्मा, कुमकुम उपाध्याय भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।