श्री विश्नु स्वरूप अग्रवाल के नेत्रदान से दो अन्धकारमय जिन्दगियां होगीं रोशन



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो 

आगरा : ए 70,केशव कुंज,प्रताप नगर निवासी 76 वर्षीय (हेल्प आगरा संस्था के सदस्य) श्री विश्नु स्वरूप अग्रवाल के नेत्रदान किये जाने से दो अंधकारमय  जिन्दगियों में उजाला होगा। उनका  निधन हो जाने पर परिवारीजनों ने हेल्प आगरा के सदस्य दीपक अग्रवाल से नेत्रदान प्रकिया पूरी कराने के लिए संपर्क किया। परिवारजनों की इच्छानुसार ओफिस को दिये गये।  निर्देश पर एस.एन. के नेत्र विभागाध्यक्ष डा.स्निग्धा सेन व आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा व डाक्टर टीम द्वारा नेत्रदान प्रकिया पूरी हुई।

हेल्प आगरा के नेत्रदान सेवा प्रभारी प्रतीक जैन ने औरो  से भी मरणोपरांत नेत्रदान अवश्य करने की अपील के साथ नेत्रदान के लिए मो. 9319111000 पर सम्पर्क  करने का निवेदन किया है। सूत्र-नंदकिशोर गोयल "मीडिया प्रभारी"