मंत्री श्री राकेश सचान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चैम्बर से वार्ता

 


आगरा में टीटीजेड की शर्तों की बंदिशो  के कारण उद्योगों का विस्तारीकरण एवं नये उद्योगों की स्थापना पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने हेतु सरकारी अधिवक्ता की नियुक्ति करने की चैम्बर द्वारा की गयी मांग

लखनऊ अथवा आगरा में शीघ्र बैठक करने का दिया निमंत्रण

चैम्बर द्वारा प्रेषित आद्योगिक समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही का दिया आश्वासन

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 16 जुलाई,चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में माननीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की गयी जिसमें चैम्बर द्वारा मंत्री जी को अवगत कराया गया कि आगरा में टीटीजेड की शर्तों की बंदिशों के कारण यहां के उद्योगों का वस्तारीकरण एवं नये उद्योगों की स्थापना लगाना पूणतः प्रतिबन्धित है। चैम्बर द्वारा मांग की गयी कि आगरा के उद्योगो का अस्तित्व बचाने के लिये सरकार द्वारा उद्योगों के हित सम्वर्धन में सरकारी अधिवक्ता की नियुक्ति की जानी चाहिये। चैम्बर द्वारा मंत्री जी को एक जनपद एक उत्पाद में चांदी, कालीन एवं इंजीनियरिंग को सम्मलित करने, जूता उद्योग को बढ़ावा देने के लिये आगरा में वायर सेलर मीट का आयोजन करने हेतु, औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने, एमएसएमई की प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी, यूपीसीडा द्वारा लिये जा रहे मेन्टेनेन्स चार्ज को कम करने हेतु, लैदर पार्क को प्रारम्भ करने, आगरा में आई0टी0 सिटी की स्थापना करने आदि समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। 

 मंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चैम्बर द्वारा उठायी गयी सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता पूर्वक सुना गया और उन पर शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।  श्री राकेश सचान जी द्वारा शीघ्र ही लखनऊ अथवा आगरा में बैठक करने के लिये चैम्बर को निमंत्रण दिया गया। 

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्य नरेन्द्र तनेजा,अम्बा प्रसाद गर्ग, के.सी. जैन, हरिओम अग्रवाल, अशोक गोयल, विपिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मनोज गर्ग, संजय अरोरा उपस्थित थे।