पंजाबी विरासत ने बड़े श्रद्धा भाव से मनाया शहीदे आजम भगत सिंह जी का जन्मोत्सव



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : शहीदे आजम भगत सिंह जी का जन्मोत्सव समारोह  28 सितंबर को नूरी दरवाजे पर पंजाबी विरासत द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचीन पेठा राजेश अग्रवाल की दुकान पर सभी लोग एकत्रित हुए और वहां से 9:30 बजे शहीद भगत सिंह जी की मूर्तिस्थल तक मार्च निकाला गया। पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर और मीडिया समन्वयक सुनंदा अरोड़ा ने बताया कि आयोजन में सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष पार्क के 30 बच्चों के बैंड ने देश भक्ति की  स्वर लहरियां बिखेरते मार्च किया।

 होली लाइट स्कूल के बच्चों ने रवि नारंग  के निर्देशन में देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिससे वहां उपस्थित समूह में जोश भर गया और भगत सिंह अमर रहे के नारे बीच बीच में सुनाई देते रहे।

उपस्थित वक्ताओं ने शहीदों को याद किया एवं भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर महामंत्री बंटी ग्रोवर ने कहा कि हम आगरा निवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है कि उनका अतीत हमारे साथ भी जुड़ा हुआ है और वे 1929 में 3 महीने तक नूरी दरवाजे स्थित मकान में रहे और वहां से उन्होंने आजादी को पाने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाईं। 

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा ,कार्यक्रम के संयोजक विनोद साहनी,मंत्री रवि नारंग ,मीडिया प्रभारी सुनंदा अरोड़ा,०सोशल मीडिया इंचार्ज मोनिका सचदेवा,डॉ.कृष्ण गोपाल कपूर,,यशपाल गोगिया,राणा रंजीत सिंह,राज सेठ कपूर,राज कुमार घई,कैलाश खन्ना एवं शहीद भगत सिंह पेठा कुटीर उद्योग संगठन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, राकेश,  राजकुमार, तुषार नितेश, नवल राकेश लड्डू भाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।