गोवर्धन पूजा को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 गिर्राज महाराज के जयकारों से गूंजी तलहटी,मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद पर श्रद्धालुओं ने की पूजा,जगह-जगह हुआ अन्नकूट वितरण,शोभा यात्रा देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मथुरा। गोवर्धन में बुधवार को गोवर्धन पूजा में द्वापर कालीन यादें जीवंत हो उठी। गोवर्धन पूजा को आस्था का सागर उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालु भक्तों द्वारा गिरिराज जी की परिक्रमा और पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में आस्था के दीप जले और विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट भोग लगाया गया। बुधवार को गोवर्धन पूजा पर भक्ति और श्रद्धा का ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को अभिभूत कर दिया। सुबह से ही परिक्रमा मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी। पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों की गूंज, हरे कृष्णा-हरे राम के मंत्रों की ध्वनि और फूलों से सजे झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूरे परिक्रमा मार्ग में मानव श्रृंखला बन गई। तेरे माथे मुकुट विराज रहो व गिर्राज महाराज के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। 

क्षेत्रीय निवासियों के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बंगाल व विदेश से भी भक्त गिरिराज जी के दर्शनों की अभिलाषा लेकर आए। परिक्रमा मार्ग में भक्ति के विविध नजारे नजर आए। जिसको देखो वही भगवान की भक्ति में लीन थे। इस्कॉन के विदेशी महिला पुरुष भक्तों जब राधा कुंड मार्ग स्थित गोडीय मठ से बैंड बाजा की धुन पर हरे नाम संकीर्तन करते हुए सिर पर छप्पन भोग की छवरियां रखकर अन्नकूट प्रसाद लगाने निकले तो देखकर हर कोई हत प्रभ रह गया।श्रद्धालुओं ने मानसी गंगा में स्नान कर मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर, हर गोकुल मंदिर, कान वाले बाबा, बागडी वाली प्याऊ स्थित तलहटी में, दानघाटी मंदिर राधा कुंड श्याम कुंड गिर्राज मंदिर, गोविंद कुंड, जतीपुरा मुखारविंद मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर श्रद्धालुओं की दुग्धाभिषेक के लिए सुबह से ही भारी भीड़ रही। मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने सुबह गिरिराज जी का रबड़ी केसर गंगाजल आदि सुगंधित दिव्यों से भव्य अभिषेक किया गया। इस दौरान सेवायत जैकी शर्मा आदि मौजूद रहे। गिर की पौड़ी मानसी गंगा घाट व मुकुट मुखारविंद मंदिर को रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। जिसकी शोभा देखते ही बनती है। सायं को गिरिराज जी का भव्य छप्पन भोग अन्नकूट प्रसाद लगाया गया। गिरिराज महाराज ने सायं सुंदर पोशाक धारण कर बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई। मंदिर में शहनाई नफीरी बैंड बाजे श्रद्धालुओं की स्वागत में बजाए गए। इससे एक दिन पूर्व विशाल दीपदान का कार्यक्रम किया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा के माध्यम से नजर रखी गई गार्डो ने मोर्चा संभाला।गिरिराज जी के दर्शनों के लिए वीआईपियों की भी भारी संख्या में भीड़ लगी रही है। श्रद्धालुओं को प्रमुख मार्गों पर कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।

डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण,लगा जाम :

भीड़ का दबाव इतना था कि कस्बे के प्रमुख मार्गो पर भारी जाम लग गया।मानसी गंगा तिराहा, दसविशा, आदि है।डीग अड्डा जतीपुरा तिराहे पर एंबुलेंस फंसी रही।मथुरा रोड पर बंबे के पास वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया इसके बावजूद भी कुछ वहां अंदर प्रवेश कर गए।सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने एकता तिराहे पर बिगड़ी यातायात व्यवस्था को स्थानीय पुलिस के साथ स्वयं संभाला। पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को दिक्कत ना हो मेले पर नजर बनाने के लिए डीएम एसएसपी खुद मौजूद रहे।डीएम सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने जतीपुरा मुखारविंद मंदिर बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक दशा निर्देश दिए। वहीं विधायक में मेघश्याम सिंह ने पूजा अर्चना कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

खास महल से निकाली शोभायात्रा में उमडा सैलाब :

गोवर्धन में गोवर्धन पूजा के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुकुट मुखारविंद मंदिर मानसी गंगा के सेवायतों दसविशा ब्राह्मण समाज के द्वारा ढोल नगाड़े बैंड बाजा के साथ भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई। बुधवार को खास महल में समाज की एकत्रित हुई महिलाओं को छवरिया अन्नकूट प्रसादी दी गई। एक ही रंग के परिधान में सजी महिलाओं ने अपने सिर पर धारण कर शोभायात्रा में नाचते गाते हुए निकलीं तो माहौल भक्ति में हो गया। शोभा यात्रा में महिलाएं पुरुषों व बच्चे सज धज कर चल रहे थे।शोभायात्रा में श्री राधा कृष्ण की झांकी व कृष्ण बलराम की झांकी भक्तों का मन मोह रही थी। महिलाओं के साथ पुरुषों व बच्चों में भी भारी उत्साह देखा गया। शोभा यात्रा खास महल से शुरू होकर बजरिया, दसविशा, सोंख अड़ा , दानघाटी, बड़ा बाजार ,हाथी दरवाजा, चकलेश्वर होती हुई पहुंची। शोध यात्रा का स्थानीय निवासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान रिसीवर कपिल चतुर्वेदी, मैनेजर चंद्र विनोद कौशिक बंसी शर्मा गजेंद्र चौधरी सुनील, देवेंद्र शर्मा, अनिल पाठक, तरुण शर्मा, बालकिशन पाठक ,भोला गोकुलिया, जगदीश गोकुलिया, सभासद संजय लवानिया, चेतन शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - उत्तम प्रकाश शर्मा