दीपक चौधरी दूसरी बार महामंत्री और सुभाष पाण्डेय अध्यक्ष निर्वाचित ।

 



- ग्राम्य विकास अधिकारी एसोसिएशन अधिवेशन/चुनाव सम्पन्न।


लखनऊ। प्रेमशर्मा

 ग्राम्य विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर वर्मा सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी सूयभान सिंह, दिनेश यादव, रामऔतार सिंह, अजय सिंह, धर्नेन्द्र सिंह और अवधेश सिंह की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराये गए। वोटिग प्रक्रिया के उपरान्त चुनाव परिणाम की घोषणा में दीपक चौधरी  को दूसरी बार महामंत्री और सुभाष पाण्डेय को पहली बार अध्यक्ष चुना गया। 

निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा करते हुए चुनाव परिणाम की जानकारी में बताया कि अध्यक्ष पद पर सुभाष पाण्डेय ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी गंगेश शुक्ला को और महामंत्री पद पर दीपक चौधरी  ने रमेश उदैनिया को पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरेश सिह ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी जितेन्द्र यादव तथा कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र प्रधान ने परमात्मा यादव और संगठन मंत्री पद पर सुरेन्द्र वीर ने अनिल कुमार को हराया। संयुक्त मंत्री पद पर रामकृष्ण ने राजीव वर्मा को पराजित किया। निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन के उपरान्त अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय एवं महामंत्री दीपक चौधरी  ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्राम्य विकास अधिकारियों की समस्त लम्बित मांगों के लिए एसोसिएशन संघर्ष करेगा। एसोसिएशन किसी भी हालत में संवर्ग का उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगा। अधिवेशन में प्रदेश भर से आए ग्राम्य विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी और संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।