अभिभावकों ने दिया अंतिम ज्ञापन , कम्पोजिट फीस का हल नही, तो फीस का दबाब क्यों? :टीम पापा




हिन्दुस्तान वार्ता : आगरा

अभिभावक संस्था प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स ( टीम पापा ) ने आज कम्पोजिट फीस के खिलाफ , संस्थापक सदस्य अरुण मिश्रा व प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में ,जिलाधकारी को ज्ञापन प्रेषित किया ,

ज्ञापन में बताया गया है , पिछले जुलाई माह में ए0 डी0 एम0 नगर महोदय,जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय संगठनों के साथ संस्था की  हुई बैठक में संस्था ने  प्रशासन को अवगत कराया था , कि विद्यालय अभिभावकों से संयुक्त शिक्षा शुल्क वसूलना चाहते है , शासन आदेश के अनुसार , अन्य मदो की फीस पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है ,  प्रशासन ने तब यह तय किया था , कि शासन से इसकी जानकारी कर समस्या का निस्तारण किया जायेगा किन्तु आज तक समस्या वही की वही है , विद्यालय पूरी फीस भरने का दबाब बना रहे है , तथा फीस न भरने पर शिक्षा , परीक्षा से वंचित करने की धमकी भी दे रहे है , 

अगर 7 दिनों में इसका हल नही हुआ तो संस्था प्रभावी आंदोलन के लिए बाध्य होगी ,


जिलाधकारी पी0 एन0 सिंह ने अपने कनिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन दिलवाया ,


उसके बाद संस्था संरक्षक मनोज शर्मा से विस्तृत जानकारी ली ,

जिलाधकारी ने तत्काल शिक्षा सचिव से वार्ता के लिये फोन मिलाया पर बात न होने पर ,

 ए0 डी0 एम0 नगर अंजनी कुमार को आदेशित किया कि शिक्षा सचिव उत्तरप्रदेश से इस पर बात कर समस्या के निराकरण कर संस्था संरक्षक मनोज शर्मा को अवगत करायें , 

ततपश्चात अपर जिलाधकारी नगर अंजिनी कुमार ने , जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से फोन पर  , पिछली कार्यवाही के संदर्भ में जानकारी ले कर उन्हें आदेशित किया , तत्काल वह पिछली कार्यवाही उनको प्रेषित करें तथा कार्यवाही पर जिलाधकारी महोदय के हस्ताक्षर के साथ रिमांइडर लगायें ,


अधिकारियों ने संस्था को भरोसा दिया है वह अभिभावक हित के लिये प्रयास कर , समस्या को अतिशीघ्र निस्तारण का प्रयास करेंगें ,


संस्था के शोभित जेटली , अमर सिंह सेंगर ने कहा है , कि विद्यालय अभिभावकों की समस्या को संज्ञान लेते हुये , उनका निराकरण करें , फीस से सम्बंधित दबाब या छात्रों को शिक्षा , परीक्षा , परिणाम से वंचित करने का रवैया अत्यंत निंदनीय है जिसे संस्था के लिये बर्दाश्त करना मुश्किल है , 

संस्था के दीपक वर्मा ने कहा है ,,

समस्या के हल न होने पर संस्था पहले ही अपनी आंदोलनात्मक रणनीति तैयार कर चुकी है ,

पर अगर प्रशासन के प्रयास से समस्या का समाधान कर दिया जाता है , तो यह स्वागत योग्य होगा ,


कार्यक्रम में , 

अरुण भाटिया ,धर्मवीर, दुष्यंत शर्मा , अभय यादव , मिंटू शर्मा  , इमरान क़ुरैशी ,   अखिल यादव , विकाश गुप्ता , राजा गुप्ता , आदि मौजूद रहे ।